अधौरा: मोहनिया विधानसभा में 354 बूथ का ईवीएम किया गया डिस्पैच, मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे होगा मतदान, एसडीएम ने की अपील
Adhaura, Kaimur | Nov 11, 2025 मोहनिया एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनिरुद्ध पाण्डेय ने सोमवार की संध्या 4:10PM बजे जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया विधानसभा के 354 बूथ का ईवीएम डिस्पैच के बाद जो रिजर्व बचेगा सेक्टर को दिया जाएगा,सुबह 7:00 से संध्या 6:00 बजे तक मतदान होगा ईवीएम के साथ एक सेक्शन फोर्स भी जा रही है,एसडीएम ने अपील करते हुए कहा पहले मतदान करें फिर जलपान करें।