खालवा: राहत राशि की मांग को लेकर किसान सड़कों पर उतरे
संयुक्त कृषक संगठन के नेतृत्व में शनिवार 12 बजे सैकड़ो की संख्या में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आशापुर हरदा बैतूल तिराहे पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान खालवा हरसूद तहसील के सेकड़ो किसानों ने हरसूद एसडीएम आर. सी. खतेड़िया को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। किसानों ने बताया की खरीफ फ़सल की राहत राशि जल्द किसानों को दी जावे।