धर्मशाला: हाईकोर्ट के आदेशों से प्रभावित कब्जाधारी लोगों ने शंखनाद रैली के लिए ढगवार में की बैठक
धर्मशाला विधानसभा के अंतर्गत गांव ढगवार में रविवार को 11 बजे हाईकोर्ट के आदेशों से प्रभावित कब्जाधारी सैकड़ों लोग जुटे। इस दौरान 23 सितंबर को धर्मशाला में होने वाली शंखनाद रैली के लिए प्लान बनाया गया।सदस्यों ने बताया कि 23 सितंबर को दाढ़ी मेला ग्राउंड धर्मशाला में इस शंखनाद रैली के लिए हजारों की संख्या में प्रभावित इकट्ठा होंगे और DC को ज्ञापन सौंपेंगे।