मारकुंडी थाना के गांव छेरिया खुर्द में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे,जानवरों के रास्ते को लेकर दो पक्षों में ज्मकर लाठी डंडे चले हैं.जहां पहले पक्ष से छेदीलाल घायल हुआ है। घायल का पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज CHC में करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष के लवकुश व उनके भाई सत्यनारायण, राममूरत पुत्र जयकिशोर में से पुलिस ने लवकुश पर धारा 170,126,135 BNSS कार्रवाई की है।