बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में घटिया सड़क निर्माण देख विधायक का चढ़ा पारा, कहा- आदमी बना दूंगा इनको, वार्ता का वीडियो हुआ वायरल
बेल्थरारोड में तेलमा रामपुर तिरनई मार्ग पर हो रहे घटिया सडक निर्माण की शिकायत को क्षेत्रीय सुभासपा विधायक हसू राम ने भी गंभीरता से लिया और सोमवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की फोन पर ही क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारी से फोन पर वार्ता के दौरान कडे तेवर में कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मौके पर