हनुमानगढ़: जिले में #हिटवेव को देखते हुए विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी के समय में बदलाव जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जिले में हीटवेव एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर काना राम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शनिवार को सभी विद्यालयों में हीट वेव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही कलेक्टर ने विद्यालय व आंगनबाड़ी के समय में बदलाव किया है।