हाजीपुर: वैशाली: डीएम द्वारा लोक शिकायत के द्वितीय अपील की सुनवाई की गई
जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह के द्वारा लोक शिकायत वाद के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की गई। लोक शिकायत वाद के तहत कुल 07 वाद / मामलों की सुनवाई हुई । द्वितीय अपील के परिवाद विभिन्न विभागों यथा विद्युत, भूमि अतिक्रमण वाद, पंचायत राज इत्यादि से संबंधित मामले थे।