आलोट: लाल माता मोहल्ले में उधारी के पैसे के लेन-देन में चार लोगों ने युवक से की मारपीट
Alot, Ratlam | Nov 26, 2025 घर के सामने लाल माता मोहल्ला आलोट में उधारी के पैसों की बात को लेकर गणपत माली पिता भेरुलाल, अरविंद पिता गणपत,पवन पिता गणपत, कमलेश पिता विट्ठल सभी निवासी लाल माता मोहल्ला आलोट द्वारा रणजीत सिंह उर्फ फकीरा पिता राम सिंह निवासी लाल माता मोहल्ला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की अपनी जान से मारने की धमकी दी आलोक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।