फतेहपुर: तीन और चार नवंबर को विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, सहायक अभियंता ने दी जानकारी
132/33/11 के वी सबस्टेशन फतेहपुर के सालाना रखरखाब के चलते आगामी तीन व चार नवंवर को भिन्न -भिन्न क्षेत्रों क़ी बिधुत आपूर्ति सुबह 9 से 5बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेंगी. इसी बिषय पर बिभागीय सहायक अभियंता रोहित भाटियाँ द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से रविवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसार इस दोरान लाभान्वित क्षेत्रों कि बिधुत आपूर्ति बाधित होगी.