बारा: ग्लास फैक्ट्री हवाई पट्टी रोड पर नाली में सड़क के बीचो-बीच बना जानलेवा गड्ढा, जिम्मेदार बेखबर #Jansamasya
Bara, Allahabad | Apr 24, 2025 प्रयागराज के यमुनानगर ग्लास फैक्ट्री हवाई पट्टी रोड पर नाली में सड़क के बीचों बीच जानलेवा गद्दा बना हुआ है, स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी शिकायत करने पर खाना पूर्ति कर दी गई है,अब यह गड्ढा जानलेवा बना हुआ है,आज बृहस्पतिवार को शाम करीब 5:00 बजे के आसपास संबंधित अधिकारी से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया,लोगों को इससे परेशानी हो रही है।