रनियां: लोहागडा डाईर मेला में थाना प्रभारी से मारपीट मामले की जांच तेज, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया
Rania, Khunti | Nov 4, 2025 लोहागडा डाईर मेला थाना प्रभारी के साथ मारपीट मामले का जांच तेज आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूरे मामले को लेकर बताया कि कि रविवार को लगे मेले में शराब के भट्टी में थाना प्रभारी को लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। जिससे थाना प्रभारी को सर पर गंभीर चोट लगा था।