पटना ग्रामीण: बी फार्मा के फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, काले झंडे दिखाए
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 2473 फार्मासिस्ट पदों के लिए जारी विज्ञापन में B फार्मा छात्रों को बाहर रखने पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार शाम करीब 4 बजे पटना में B फार्मा फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का काला झंडा दिखाकर विरोध किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा 42 के तहत सभी निबंधित फार्मासिस्टों की नियुक्ति का प्रावधान है।