कोंडागांव: कोंडागांव जिले के ग्राम ठोटी मड़ानार में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, बार-बार बिजली गुल होने और लो वोल्टेज से मिलेगी राहत
कोण्डागांव जिले के दुरांचल और संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्राम ठोटी मड़ानार के ग्रामीणों को अब बार-बार बिजली गुल होने और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। ग्राम में लंबे समय से पुराना ट्रांसफॉर्मर खराब स्थिति में था, जिससे तेल रिसाव और वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई थी। इसके चलते ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही