हेमलीयावास कला गांव के नदी पर दो महीने पूर्व 35 लाख रुपए के लागत से बने पुल में पांच जगह से दरारें आ जाने और एक तरफ से पुल धस जाने से वाहन वालों एवं ग्रामीणों में आक्रोश एवं भय का माहौल देखा जा रहा, स्थानीय ग्रामीणों ने एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने तुरंत प्रभाव से पुनः निर्माण करने एवं मरम्मत की मांग उठाई।