#ग्रेटर_नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का चला बुलडोजर
करोड़ो रुपये की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
#ग्रेटर_नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का चला बुलडोजर करोड़ो रुपये की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त भूमाफ़ियो ने क़ीमती जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा वर्क सर्किल 2 के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भनौता के खसरा संख्या 131, 207,228,294,295,296 में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से ग्रेटर नोएडा में चल रहे हैं अवैध निर्माण