नगर: गांव पालतू में बड़ी मशक्कत के बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने कुएं में गिरी गाय को रस्सियों से निकाला बाहर
नगर थाना क्षेत्र के गांव पालतू आज अज्ञात कारणों से एक गाय कुएं में गिर गई।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर नगर गोरक्षा दल की टीम पर ओर नगर तहसीलदार कमल चंद शर्मा मौके पर पहुंचे।वही गोरक्षा दल के सदस्य कान्हा जयसवाल,धीरज मित्तल आदि ने बड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरी गाय को बाहर निकाला।तहसीलदार ने गांव पालतू के सचिव को कुएं पर जाल लगाने के निर्देश दिए।