मुसाबनी: बड़ाबोतला गांव में दीवार गिरने से खेल रहे बच्चे की मौत
डुमरिया प्रखंड के बड़ाबोतला गांव में ईंट की दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नरेंद्र नायक के पुत्र शुभम नायक के रूप में हुई. पिता ने बताया कि घर के एक हिस्से में ईंट की पुराना दीवार थी.