सतबरवा: फुलवरिया में औरंगा नदी तट पर ऐतिहासिक पलामू किला जतरा मेला शुरू, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया उद्घाटन
सतबरवा प्रखंड की रबदा पंचायत अंतर्गत फुलवरिया टोला में औरंगा नदी तट पर ऐतिहासिक पलामू किला जतरा मेला की शुरूआत बुधवार से हो गयी। दो दिनों तक मेला चलेगा। दोपहर तीन बजे मेला का उदघाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मनिका के विधायक रामचन्द्र सिंह समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। मेले में जनसैलाब उमड़ा।