नावाँ में उप जिला चिकित्सालय की भूमि आवंटन पर विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सर्व समाज के लोगों ने आज उपखंड कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं आवंटन रद्द की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि 10 किलोमीटर दूर जमीन का आवंटन किया है जो लोगों के साथ छलावा है। लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।