बदनावर: यूट्यूबर से मारपीट के विरोध में किसानों ने मंडी का गेट बंद कर एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Badnawar, Dhar | Nov 10, 2025 बदनावर-दो दिन पहले यूट्यूबर नितेश पाटीदार के साथ कुछ लोगों ने बदनावर की अनाज मंडी के गेट के बाहर मारपीट की थी।उसी को लेकर के सोमवार को नाराज किसानों ने दोपहर 12:00 बजे अनाज मंडी के गेट के बाहर मंडी का गेट लगाकर के धरना प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन लगभग 1 घंटे तक चला इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों के साथ किसानों की लंबी बात हुई।