बारा: अकोढ़ा गाँव में जमीनी विवाद के दौरान गर्भवती महिला पर हुआ हमला, महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
Bara, Allahabad | Oct 26, 2025 कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में आज रविवार दोपहर समय लगभग 3:00 बजे के आसपास भूमि-विवाद के चलते गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पीड़िता कंचन चौधरी पुत्री दिनेश कुमार 3माह की गर्भवती हैं।जिसमें भूमि-विवाद के चलते राजेंद्र प्रसाद,राजा बाबू,मुकेश सहित अन्य लोगों ने कंचन और उसकी मां पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।