बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी शासन की भावांतर योजना के तहत किसानों से सोयाबीन की खरीदी की जा रही है। किसानों ने बताया कि भावांतर योजना में पंजीयन करने से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है, क्योंकि किस भाव में व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है उसके मॉडल रेट के अनुसार शासन से भी किसानों को भावांतर योजना के तहत राशि जारी कर रही है।