तमकुही राज: पति-पत्नी और ‘वो’ की कहानी में अब ससुर-साले के बीच हुई मारपीट
तरयासुजान के सुमही बुजुर्ग गांव में पति-पत्नी और प्रेमी का विवाद अब हिंसा में बदल गया। समझौते के चार दिन बाद पत्नी मायके गई, ससुर-साले ने घर पहुंचकर मारपीट की। सुबास, उनकी माँ और भतीजा घायल हुए। भतीजे को ईंट से चोट लगी। तीनों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने मदद की, पुलिस को तहरीर दी जाएगी।