सेगांव: शरद पूर्णिमा पर सेगांव से खजूरी के लिए पैदल यात्रा हुई रवाना, करीब सौ से अधिक लोग हुए शामिल
आज सुबह शरद पूर्णिमा पर सेगांव से खजूरी के लिए पैदल यात्रा हुई रवाना करीब सौ से अधिक लोग हुए शामिल  शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सेगांव के श्री संत सिंगाजी मंदिर से पैदल यात्रा खजूरी श्री संत सिंगाजी जन्मस्थली के लिए आज सुबह 7 बजे रवाना हुई। यह पैदल यात्रा करीब 15 किलोमीटर पैदल चल कर श्री संत सिंगाजी की जन्मस्थली खजूरी पहूंची। यात्रा में नगर के सरपंच शांतिला