हनुमना: हर्दिहा गांव में जमीनी विवाद पर बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट, कार्रवाई न होने पर बेटे अखिलेश द्विवेदी ने एसपी से लगाई गुहार
Hanumana, Rewa | Nov 10, 2025 मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हर्दिहा गांव में जमीनी विवाद के चलते 70 वर्षीय रामजी द्विवेदी और उनकी पत्नी मीरा द्विवेदी पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। खेत पर खड़ी धान की फसल काटते देख रामजी ने विरोध किया तो आरोपी अशोक द्विवेदी और राकेश द्विवेदी ने उन पर जमकर प्रहार कर दिए। बीच-बचाव करने पहुंची मीरा द्विवेदी को भी बेरहमी से पीटा गया।