शिवपुरी: भावखेड़ी गांव की शासकीय उचित मूल्य दुकान में बड़ा घोटाला, विक्रेता पर एफआईआर दर्ज
शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न के स्थान पर नगद राशि वितरण का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद सहायक आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी द्वारा ईको विकास समिति सुरवाया द्वारा संचालित दुकान की जांच की गई।जांच के दौरान विक्रेता नीलेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत भौतिक स्टॉक का एईपीडीएस पोर्टल पर दर्ज स्टॉक से मिलान किया गया,।