नोहर: नोहर-भूकरका मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
नोहर,नोहर-भूकरका मार्ग पर एक मोटरसाइकिल व कार की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई व दो जने गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों युवक मोटरसाइकिल से अपने गांव भूकरका जा रहे थे। जानकारी के अनुसार उपजिला चिकित्सालय नोहर मेें संविदा पर कार्यरत सुनील भाटी अपने दोस्त अमजद व तोहित के साथ भूकरका गांव जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में मोहन साहेवाल कॉलेज के पास दुर्घघटना हुई पुलिस