हनुमानगढ़ जिला कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल रायसिंहनगर पुलिस की ओर से हनुमानगढ़ जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरजू बिश्नोई गैंग का गुर्गा अक्षय बिश्नोई हनुमानगढ़ की जिला जेल में रहते हुए फिरौती की रकम को रैकी व फरारी काटने सहित अन्य आपराधिक कार्यों के लिए गुर्गों में बंटवाता था।