सरायरंजन: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एनएच 322 पर वाहनों की सघन जांच, पुलिस की नकदी और हथियारों पर पैनी नज़र
एनएच 322 से गुजरने वाली गाड़ियों की सघन पड़ताल की जा रही है। चकलाल शाही चौक ,वरुणा पुल ,सरैया आदि जगहों पर बैरिकेडिंग कर गहनों की सघन तलाशी ली जा रही है ।पुलिस की पहनी नजर आर्म्स और नगदी पर है जिसको लेकर सघन छानबीन की जा रही है।