हरदा जिला अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा गार्डों और वार्डबॉय ने आज 23 दिसंबर शाम 6 बजे धरना शुरू कर दिया है। वेतन वृद्धि पर ठेकेदार से सहमति न बनने और कथित वेतन कटौती से नाराज होकर कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है। कर्मचारियों ने ठेकेदार ज्यूस इंटरप्राइजेज, भोपाल पर वेतन कटौती और शोषण का आरोप लगाया है।