अम्बाला: धीन गांव की माही के हत्यारे का कोर्ट ने चार दिन का रिमांड किया मंजूर, हो सकते हैं कई खुलासे
Ambala, Ambala | Oct 26, 2025 धीन गांव की रहने वाली माही के हत्यारे सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था रविवार को उसे अंबाला की कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी सचिन का चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है पुलिस उसे हर राज उगलवाने की कोशिश करेगी कि किन-किन बारदातों में वह संलिप्त था