अतरौली: अतरौली में वन विभाग की नर्सरी से 446 कछुओं की चोरी का मामला, पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की
दरअसल पूरा मामला अतरौली तहसील में स्थित किरतौली वन विभाग नर्सरी से सामने आया है। जहां एक्स सीटू कछुआ संरक्षण केंद्र से ₹446 कछुआ शावक चोरी हो गए।इधर हैचरी कीपर रामबाबू पुत्र अशर्फीलाल ने थाना दादोंमें पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।