कर्वी: थाना रैपुरा पुलिस टीम ने क्रूरता पूर्वक पशुओं को ले जा रहे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शुक्रवार दोपहर 2 बजे थाना रैपुरा पुलिस टीम ने क्रूरता पूर्वक 22 अदद पशुओं 12 भैंस व 10 भैंसा को ले जा रहे 02 अभियुक्तों को परिवहन में प्रयुक्त DCM के साथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पंचम पुत्र धर्मराज नि0पाम हकीमपुर थाना बरेरु फतेहपुर बताया है पुलिस ने अभियुक्तो पर विधिक कार्रवाई की है।