परसिया: परासिया: जूनापानी वन ग्राम में पट्टे की जमीन को लेकर देवरानी-जेठानी पर डंडे व रॉड से हमला
न्यूटन पुलिस चौकी क्षेत्र के जूनापानी में पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ट्रेक्टर लेकर खेत जोत रहे तीन लोगों ने दो महिलाओं पर डंडे और राड से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को चार बजे पीडितों का मुलाहजा कराया। दोनो महिलाएं आपस में जेठानी, देवरानी के रिश्ते में है।घटना को लेकर महिला गीता डेहरिया ने बताया कि जूनापानी वन ग्राम है।