राठ: राठ के ऐतिहासिक रामलीला मेले में नगर के चौपरेश्वर तालाब में राम-केवट संवाद व भरत मिलाप का जीवंत अभिनय देख लोग हुए भावुक
Rath, Hamirpur | Oct 14, 2025 राम वनवास के बाद रामलीला के कलाकारों ने राम केवट संवाद और भरत मिलाप का जीवंत अभिनय कर मंत्रमुग्ध कर दिया। राठ कस्बे के ऐतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में राम केवट संवाद का मंचन किया गया। श्री हरि मंदिर पहुंचने पर राम, लक्ष्मन, सीता का स्वागत किया। मंदिर में केवट राम संवाद के बाद चौपरेश्वर मंदिर में बने तालाब में गंगा पार का मंचन किया गया।