आरा: बहीरो लख ग्यारह पर रोडरेज में दबंगों ने दलित ऑटो सवारों पर जानलेवा हमला किया, जातिसूचक गालियां देकर बेरहमी से पिटाई
Arrah, Bhojpur | Jan 29, 2026 आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहीरो लख ग्यारह पर बुधवार देर शाम रोडरेज का मामला हिंसक हो गया। कार सवार दबंगों ने दलित ऑटो सवार तीन लोगों पर लात–घूंसों से हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक के सिर पर कड़ा से वार कर उसे अधमरा कर दिया गया, जबकि दूसरे युवक को दांत से काटकर लख से नीचे फेंकने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से जख्मियों की जान बच सकी।