सोनकच्छ: राजस्व व खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने सोनकच्छ में 19 घरेलू गैस सिलेंडर व एक रिफिलिंग मशीन ज़ब्त की
घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग रोकने हेतु राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल ने शनिवार सुबह 10 बजे सोनकच्छ में पुराने बायपास रोड स्थित अम्बाराम मिस्त्री के मकान में संचालित दुकान की जांच की। जांच के दौरान दुकान में अवैध रूप से संग्रहित 19 घरेलू गैस सिलेण्डर BPCL कंपनी के (07 भरे 12 खाली) रखे पाये गये। दुकान में 01 विद्युत चलित गैस अंतरण मशीन जब्त की