टेहरोली: महिला के साथ छेड़खानी कर दबंग ने घर में घुसकर की मारपीट, उल्दन पुलिस ने नहीं की सुनवाई
उल्दन थाना क्षेत्र से आज सोमवार को समय शाम के 5 बजे आया पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया | जब वह उल्दन पुलिस ने जब कार्यवाही नहीं की तो पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को लिखित में शिकायती पत्र देकर पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है |पीड़ित ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली से शिकायत करने आए थे | लेकिन वह नहीं मिलने जिससे न्याय की आस भी और टूट गई |