भवानीपुर: सामान्य चुनाव प्रेक्षक ने 60 रुपौली विधानसभा के भवानीपुर प्रखंड में मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
भवानीपुर :- विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सामान्य चुनाव प्रेक्षक तलख परवेज ने अधिकारियों संग 60 रुपौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड में मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन । दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश ।