चाईबासा: चाईबासा-टाटा रोड पर आयात गांव के पास बस और ट्रेलर की टक्कर, एक व्यक्ति घायल
चाईबासा ।रविवार की सुबह औरकरीब 7 बजे टाटा चाईबासा मुख मार्ग पर आयत गांव के पास एक बस एवं ट्रेलर के बीच में टक्कर हो गए जिसमें बस में समाज एक व्यक्ति को छोटे लगी है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य जारी है। घायल का इलाज किया जा रहा है।