नगर कस्बे के प्राचीन कुंडा मंदिर पर आयोजित श्री रामलीला कला मंडल द्वारा रामलीला में आज भगवान लक्ष्मण जी का सुग्रीव पर क्रोध आदि पाठ आयोजित किए गए।कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले ने बताया कस्बे में बड़े धूमधाम से रामलीला आयोजित की जा रही है।वही आज रामलीला का दसवां दिन है।आज हनुमान के द्वारा रावण दहन भी किया जायेगा।