कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर माघ मेला श्रीराम नगरिया मिनी कुंभ के रूप में लगेगा। यह मेला प्रशासन की तरफ से दिव्य और भव्य रूप से प्रतिवर्ष व्यवस्था कर लगवाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में रौटियां लगतीं हैं और साधु संत व कल्पवासी एक माह तक कल्पवास गंगा तट पर करते हैं बता दें कि 3 जनवरी को माघ मेला श्रीराम नगरिया का उद्घाटन होगा ..