धमदाहा: पूर्व सांसद सह धमदाहा विधानसभा से राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया
धमदाहा :- पूर्णिया के पूर्व सांसद सह धमदाहा विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने फुटबॉल मैच का किया उद्घाटन । विधानसभा क्षेत्र के टेटना रहिका में आयोजित किया गया था फुटबॉल मैच । महागठबंधन के दर्जनों नेता भी रहे साथ ।