लहरपुर: लहरपुर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर 8 भैंसों से लदी एक पिकअप को जांच के दौरान पकड़ा
लहरपुर पुलिस ने सीतापुर मार्ग पर ग्राम मातन पुरवा के निकट पिकअप को रोका गया, जिस पर 8 भैसों को क्रुरता पूर्ण ढंग से लादा गया था। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, घटना को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।