उदयपुर में शनिवार शाम एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। रेफल्स होटल में हुई इस शादी के बाद म्यूजिकल नाइट में सिंगर बी प्राक और सागर भाटिया ने परफॉर्मेंस दी। रविवार को दोनों हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। मुंबई में 13 जनवरी को रिसेप्शन होगा।