खगौल: दानापुर में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना वेस्ट SP भानु प्रताप सिंह ने दी जानकारी
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पूर्व पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। बुधवार शाम 4 बजे उन्होंने कहा कि हर बूथ पर सेंट्रल फोर्स और स्टेट पुलिस की तैनाती की गई है,ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश पर कारवाई होगी।