कुरसाकांटा: कुकरहवा गांव के सीमा पर एसएसबी ने की बड़ी कार्रवाई, 364 किलो गांजा बरामद
मंगलवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी "एच" समवाय कुशमाहा की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 174 के नजदीक, भारतीय सीमा के भीतर लगभग 2 किलोमीटर अंदर स्थित कुकरहवा गांव से 364 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जानकारी के अनुसार यह गांजा नेपाल से भारत की ओर तस्करी कर लाया जा रहा था। विशे