टिमरनी: यूनिवर्सिटी लेवल कराटे चैंपियनशिप में एमपी वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन
Timarni, Harda | Oct 28, 2025 टिमरनी मंगलवार को 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित यूनिवर्सिटी लेवल कराटे चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की एमपी वॉरियर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी के कराटे खिलाड़ी लोकेश प्रधान और अर्पण का चयन एमपी वॉरियर्स टीम में हुआ था।