शाहपुरा: राजकीय उप जिला अस्पताल शाहपुरा में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
राजकीय उप जिला अस्पताल में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान 270 मरीज ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 112 मरीजों की जांच व ऑपरेशन की गई इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भी शिविर में लिया हिस्सा।