बैकुंठपुर: एमएलए नगर बैकुण्ठपुर में दहेज को लेकर महिला और उसके पिता के साथ मारपीट, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बैकुण्ठपुर। दीपावली के दिन एमएलए नगर में दहेज को लेकर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जीएम ऑफिस में प्राइवेट ड्राइवर बनारसी (निवासी कचहरीपारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी बेटी रेखा कनौजिया के घर मिठाई लेकर पहुंचे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के जेठ मृगेन्द्र कनौजिया उर्फ मोनू, ननद प्रीति और आरती मिलकर रेखा के .....